मुहावरा और लोकोक्तियाँ

मुहावरा (Idiom)

मुहावरा अरबी भाषा के शब्द 'मुहावरः' से लिया गया है जिसका अर्थ है- गुफ्तगू करना (बातचीत करना)।

तात्पर्य यह है कि- आपसी बातचीत के दौरान प्रयुक्त होने वाला वह वाक्यांश (phrase) जिसके प्रयोग से कथन में चमत्कार पैदा हो जाता है, मुहावरा कहलाता है। यह अपना सामान्य अर्थ न देकर एक विशेष अर्थ प्रकट करता है।

📝 NOTE: मुहावरे के अन्त में प्रायः 'ना' आता है।
लोकोक्ति (Proverb)

लोकोक्ति दो शब्दों 'लोक' और 'उक्ति' से मिलकर बना है। लोक का अर्थ है- सामाजिक तथा उक्ति का अर्थ है- कथन।

इस प्रकार लोकोक्ति का शाब्दिक अर्थ हुआ सामाजिक कथन

तात्पर्य यह कि- समाज में प्रचलित वह कथन जो पूर्ण वाक्य होते हैं तथा जिसका स्वतन्त्र अस्तित्व होता है और जिसके प्रयोग से कथन में यथार्थ तथा व्यंग प्रकट होता है, उसे लोकोक्ति कहते हैं। यह प्रायः अनुभव पर आधारित होती है।

उदाहरण(मुहावरा)
क्रमांक मुहावरा अर्थ
1गूलर का फूल होनालापता होना / दुर्लभ होना
2ईद का चाँद होनाबहुत दिनों बाद दिखाई देना
3वेद वाक्य माननाप्रमाणिक बात स्वीकार करना
4अपना सा मुँह लेकर रह जानाशर्मिन्दा होना / लज्जित होना
5अपनी नींद सोना, अपनी नींद जगनाकिसी बात की चिंता न होना / पूर्ण स्वतंत्र होना
6अंगारे पर पैर रखनाखतरनाक काम करना / जानबूझकर मुसीबत मोल लेना
7अंधेरे में तीर चलानालक्ष्यविहीन प्रयास करना / अनुमान से कार्य करना
8अक्ल पर पत्थर पड़नाबुद्धि भ्रष्ट होना / समझ न रहना
9अमर बेल होनादृढ़ता पूर्वक चिपकना / साथ न छोड़ना
10आँख उठाकर न देखनातिरस्कार करना / उपेक्षा करना
11आँखें बिछानाप्रेम से स्वागत करना / उत्सुकता से प्रतीक्षा करना
12आटे-दाल का भाव मालूम होनादुनियादारी का ज्ञान होना / कठिनाई का अनुभव होना
13आड़े हाथों लेनाबातों से लज्जित करना / खरी-खोटी सुनाना
14आसमान के तारे तोड़नाअसम्भव कार्य करना
15आसमान पर थूकनाकिसी महापुरुष का निरादर करना / निर्दोष पर कलंक लगाना
16उँगुली उठानाआपत्ति प्रकट करना / दोषारोपण करना
17उतार-चढ़ाव देखनाअनुभव प्राप्त करना
18उधारे खाये बैठनाप्रतीक्षा में रहना / किसी कार्य हेतु तत्पर रहना
19कच्चा-चिट्ठा खोलनासब भेद खोलना / रहस्य उजागर करना
20काफूर होनागायब होना / भाग जाना
21कोढ़ में खाज होनादुःख में और दुःख आना
22ख्याली पुलाव पकानाकेवल कल्पनाएँ करना / व्यर्थ की योजनाएँ बनाना
23खटाई में पड़नाकुछ निर्णय न हो पाना / काम में बाधा आना
24खूँटे के बल कूदनाकिसी का सहारा मिलने पर अकड़ना / दूसरे के बल पर इतराना
25गीता का ज्ञान होनापूर्ण ज्ञान होना
26घड़ों पानी पड़नालज्जित होना / अत्यंत शर्मिंदा होना
27टोपी उछालनानिरादर करना / अपमानित करना
28जूतियों में दाल बाँटनालड़ाई-झगड़ा हो जाना / मनमुटाव होना
29उड़ती चिड़िया पहचाननामन की बात जान लेना / रहस्य की बात दूर से जान लेना
30नानी याद आनापरेशानी में पड़ जाना / होश ठिकाने आना
31चींटी के पर निकलनानष्ट होने के करीब होना / विनाश के लक्षण प्रकट होना
32बाग-बाग होनाअत्यंत खुश होना / प्रसन्न होना
33मन के लड्डू खानाकल्पना करके प्रसन्न होना / व्यर्थ की आशा करना
उदाहरण( लोकोक्ति)
क्रमांक लोकोक्ति अर्थ
1तन पर नहीं लत्ता, पान खाय अलबत्ताझूठी रईसी दिखाना / दिखावटीपन
2होनहार बिरवान के होत चीकने पातबचपन से ही अच्छे लक्षण दिखाई देना / प्रतिभा बचपन में ही दिख जाती है
3भागते भूत की लँगोटी सहीआशा के विपरीत जो मिल जाए, वह बहुत है / जो कुछ मिल जाए वही काफी है
4अनदेखा चोर शाह बराबरभेद न कह पाना / बिना प्रमाण के दोषी नहीं ठहराया जा सकता
5गंगा गये गंगा दास, जमुना गये जमुना दाससिद्धांत बदलने वाला / अवसरवादी व्यक्ति
6घर की मुर्गी दाल बराबरघर में गुणी व्यक्ति को कम सम्मान मिलना / सहज उपलब्ध वस्तु का महत्व न होना
7कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा, भानुमती ने कुनबा जोड़ाअसंगत वस्तुओं से मिलाकर कुछ बना लेना / बेमेल वस्तुओं का संग्रह
8जस दूल्हा तस बनी बराताअपने समान ही संगत रखना / जैसा मुखिया वैसे ही साथी
9आये थे हरि भजन को, ओटन लगे कपासबड़े उद्देश्य को निर्धारित करके छोटे काम पर लग जाना / मुख्य कार्य छोड़कर गौण कार्य में लगना
10हर्र लगे न फिटकरी, रंग चोखा होयबिना कुछ खर्च किये ही काम बन जाना / मुफ्त में काम होना
11नक्कारखाने में तूती की आवाज़बड़ों के सामने छोटों का कम महत्व होना / सुनवाई न होना
12अंधे के आगे रोना, अपना दीदार खोनामूर्ख को उपदेश देना व्यर्थ है / संवेदनहीन व्यक्ति से सहानुभूति की अपेक्षा करना व्यर्थ है
13घी कहाँ गिरा? खिचड़ी मेंवस्तु का सही जगह उपयोग होना / लाभ अपने ही पास रहना
14गरीब तेरे तीन नाम - झूठा, पाजी और बेईमानगरीब का सर्वत्र अनादर होता हैं / निर्धन व्यक्ति पर झूठे आरोप लगते हैं