'वाक्य' भाषा की महत्वपूर्ण इकाई है। वाक्य रचना में अनेक गलतियाँ होती हैं अतएव परिष्कृत भाषा के लिए वाक्य-शुद्धि का ज्ञान आवश्यक है। वाक्य-रचना में संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, अव्यय से संबंधित या अन्य प्रकार की भी अशुद्धियाँ हो सकती है; इसी को आधार बनाकर वाक्य-शुद्धि हेतु यह अध्याय लिखा गया है।
नीचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं। प्रत्येक वाक्य में अशुद्ध शब्द हैं जिनका शुद्ध रूप दिया गया है।
अशुद्ध: अपने घोड़ा का इलाज करो।
शुद्ध: अपने घोड़े का इलाज करो।
अशुद्ध: अपना मन लघु न करो।
शुद्ध: अपना मन छोटा न करो।
अशुद्ध: गड़ित मेरा प्रिय विषय है।
शुद्ध: गणित मेरा प्रिय विषय है।
अशुद्ध: नगर की सारी जनसंख्या परेशान है।
शुद्ध: नगर की सारी जनता परेशान है।
अशुद्ध: यह आगरे की मिठाई है।
शुद्ध: यह आगरा की मिठाई है।
अशुद्ध: हिन्दी के प्रचार में आज भी बड़े-बड़े संकट हैं।
शुद्ध: हिन्दी के प्रचार में आज भी बड़ी-बड़ी बाधाएँ हैं।
अशुद्ध: सीता ने गीत की दो-चार लड़ियाँ गायीं।
शुद्ध: सीता ने गीत की दो-चार कड़ियाँ गायीं।
अशुद्ध: पतिव्रता नारी को छूने का उत्साह कौन करेगा।
शुद्ध: पतिव्रता नारी को छूने का साहस कौन करेगा।
अशुद्ध: कृषि हमारी व्यवस्था की रीढ़ है।
शुद्ध: कृषि हमारी व्यवस्था का आधार है।
अशुद्ध: प्रेम करना तलवार की नोक पर चलना है।
शुद्ध: प्रेम करना तलवार की धार पर चलना है।
अशुद्ध: जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कथा चरितार्थ होती है।
शुद्ध: जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत चरितार्थ होती है।
अशुद्ध: मुझे सफल होने की निराशा है।
शुद्ध: मुझे सफल होने की आशा नहीं है।
अशुद्ध: इस समस्या की औषध उसके पास है।
शुद्ध: इस समस्या का समाधान उसके पास है।
अशुद्ध: गोलियों की बाढ़।
शुद्ध: गोलियों की बौछार।
अशुद्ध: ताजमहल की सौन्दर्य अनुपम है।
शुद्ध: ताजमहल का सौन्दर्य अनुपम है।
अशुद्ध: युग की माँग का यह बीड़ा कौन चबाता है?
शुद्ध: युग की माँग का यह बीड़ा कौन उठाता है?
अशुद्ध: परीक्षा की प्रणाली वदलना चाहिए।
शुद्ध: परीक्षा की प्रणाली बदलनी चाहिए।
अशुद्ध: हिन्दी की शिक्षा अनिवार्य कर दिया गया।
शुद्ध: हिन्दी की शिक्षा अनिवार्य कर दी गयी।
अशुद्ध: मुझे मजा आती है।
शुद्ध: मुझे मजा आता है।
अशुद्ध: दही बहुत खट्टा है।
शुद्ध: दही बहुत खट्टी है।
अशुद्ध: सड़कों को चौड़ी करनी जरूरी है।
शुद्ध: सड़कों को चौड़ा करना जरूरी है।
अशुद्ध: अंकों कीऔसत अच्छी है।
शुद्ध: अंकों का औसत अच्छा है।
अशुद्ध: उसके सामने मेरी होश उड़ गई।
शुद्ध: उसके सामने मेरे होश उड़ गए।
अशुद्ध: रामायण का टीका।
शुद्ध: रामायण की टीका।
अशुद्ध: देश की सम्मान की रक्षा करो।
शुद्ध: देश के सम्मान की रक्षा करो।
अशुद्ध: सबों ने यह राय दी।
शुद्ध: सब ने यह राय दी।
अशुद्ध: उसने अनेक प्रकार की विद्या सीखीं।
शुद्ध: उसने अनेक प्रकार की विद्याएँ सीखीं।
अशुद्ध: मेरे आँसू से रूमाल भींग गया।
शुद्ध: मेरे आँसुओं से रूमाल भींग गया।
अशुद्ध: तीन आदमी ने गाँव की यात्रा की।
शुद्ध: तीन आदमियों ने गाँव की यात्रा की।
अशुद्ध: उसने चार-पाँच जलेबी खाई।
शुद्ध: उसने चार-पाँच जलेबियाँ खाई।
अशुद्ध: मुंशी प्रेमचंद ने अनेकों उपन्यास लिखे।
शुद्ध: मुंशी प्रेमचन्द ने अनेक उपन्यास लिखे।
अशुद्ध: महाभारत अठारह दिनों तक चलता रहा।
शुद्ध: महाभारत अठारह दिन तक चलता रहा।
अशुद्ध: चारों लड़कों कानाम बताओ।
शुद्ध: चारों लड़कों के नाम बताओ।
अशुद्ध: ऐसी एकाध बातें सुनकर दुःख होता है।
शुद्ध: ऐसी एकाध बात सुनकर दुःख होता है।
अशुद्ध: हमारे सामानों का ख्याल रखियेगा।
शुद्ध: हमारे सामान का ख्याल रखियेगा।
अशुद्ध: हमने यह काम करना है।
शुद्ध: हमें यह काम करना है।
अशुद्ध: मैंने राम को पूछा।
शुद्ध: मैंने राम से पूछा।
अशुद्ध: सब से नमस्ते।
शुद्ध: सब को नमस्ते।
अशुद्ध: मैं सारी पुस्तक पढ़ डाली।
शुद्ध: मैंने सारी पुस्तक पढ़ डाली।
अशुद्ध: बिल्ली चूहे खा गई।
शुद्ध: बिल्ली चूहे को खा गई।
अशुद्ध: वह बस में यात्रा कर रहा था।
शुद्ध: वह बस से यात्रा कर रहा था।
अशुद्ध: राधा ने अपनी सहेली को उपहार खरीदा।
शुद्ध: राधा ने अपनी सहेली के लिए उपहार खरीदा।
अशुद्ध: वह शहर का कपड़ा लाकर बेच रहा था।
शुद्ध: वह शहर से कपड़ा लाकर बेच रहा था।
अशुद्ध: नगर में गलियाँ तंग है।
शुद्ध: नगर की गलियाँ तंग है।
अशुद्ध: खेत पर क्या बोया है?
शुद्ध: खेत में क्या बोया है?
अशुद्ध: कुएँ में कौन पानी भर रहा है?
शुद्ध: कुएँ पर कौन पानी भर रहा है?
अशुद्ध: हे राम, यह क्या हो गया?
शुद्ध: हे राम! यह क्या हो गया?
अशुद्ध: जनता के अन्दर असंतोष फैल गया।
शुद्ध: जनता में असंतोष फैल गया।
अशुद्ध: नौकर का कमीज।
शुद्ध: नौकर की कमीज।
अशुद्ध: मैं मेरे भाई के पास गया था।
शुद्ध: मैं अपने भाई के पास गया था।
अशुद्ध: मेरे को कुछ याद नहीं आ रहा।
शुद्ध: मुझे कुछ याद नहीं आ रहा।
अशुद्ध: आपको मेरे से क्या काम है?
शुद्ध: आपको मुझसे क्या काम है?
अशुद्ध: यह आदमी कौन है?
शुद्ध: ये आदमी कौन है?
अशुद्ध: मेरे से मत पूछो।
शुद्ध: मुझ से मत पूछो।
अशुद्ध: मेरे को यह बात पसंद नहीं।
शुद्ध: मुझे यह बात पसंद नहीं।
अशुद्ध: तेरे को अब जाना चाहिए।
शुद्ध: तुझे अब जाना चाहिए।
अशुद्ध: आप आपका काम करो।
शुद्ध: आप अपना काम करो।
अशुद्ध: जो सोवेगा वह खोवेगा।
शुद्ध: सो सोवेगा वह खोवेगा।
अशुद्ध: आप जाकर ले लो।
शुद्ध: तुम जाकर ले लो।
अशुद्ध: वह सब भले लोग हैं।
शुद्ध: वे सब भले लोग हैं।
अशुद्ध: आँख में कौन पड़ गया?
शुद्ध: आँख में क्या पड़ गया?
अशुद्ध: मैं उन्होंके पिताजी से जाकर मिला।
शुद्ध: मैं उनके पिताजी से जाकर मिला।
अशुद्ध: मुझे आज मेरी बहन को रायपुर भेजना है।
शुद्ध: मुझे आज अपनी बहन को रायपुर भेजना है।
अशुद्ध: आज बेशुमार ठंड है।
शुद्ध: आज बेहद ठंड है।
अशुद्ध: अधिकांश लोग बैठक में अनुपस्थित थे।
शुद्ध: अधिकतर लोग बैठक में अनुपस्थित थे।
अशुद्ध: मुझे भारी भूख लगी है।
शुद्ध: मुझे बहुत भूख लगी है।
अशुद्ध: आप लोग अपनी राय दें।
शुद्ध: आप लोग अपनी-अपनी राय दें।
अशुद्ध: कृपया निम्न प्रश्नों का उत्तर दीजिये।
शुद्ध: कृपया निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दीजिए।
अशुद्ध: उसे भारी प्यास लगी है।
शुद्ध: उसे बहुत प्यास लगी है।
अशुद्ध: जीवन और साहित्य का घोर संबंध है।
शुद्ध: जीवन और साहित्य का घनिष्ठ संबंध है।
अशुद्ध: यह एक गहरी समस्या है।
शुद्ध: यह एक गंभीर समस्या है।
अशुद्ध: वहाँ भारी भरकम भीड़ जमा थी।
शुद्ध: वहाँ बहुत भारी भीड़ जमा थी।
अशुद्ध: इसका कोई अर्थ नहीं है।
शुद्ध: इसका कुछ भी अर्थ नहीं है।
अशुद्ध: इस वीरान जीवन में।
शुद्ध: इस नीरस जीवन में।
अशुद्ध: उसकी बहुत हानि हुई।
शुद्ध: उसकी बड़ी हानि हुई।
अशुद्ध: राजेश अग्रिम बुधवार को आएगा।
शुद्ध: राजेश आगामी बुधवार को आएगा।
अशुद्ध: दूध का अभाव चिन्तनीय है।
शुद्ध: दूध का अभाव चिन्ताजनक है।
अशुद्ध: वहाँ घना अँधेरा घिरा था।
शुद्ध: वहाँ घना अँधेरा छाया था।
अशुद्ध: मैंने दर्शन कर लिया।
शुद्ध: मैंने दर्शन कर लिए।
अशुद्ध: उसका होश उड़ गया।
शुद्ध: उसके होश उड़ गए।
अशुद्ध: उसने मेरा गाना और घर देखा।
शुद्ध: उसने मेरा गाना सुना और घर देखा।
अशुद्ध: मैं उनको धन्यवाद देता हूँ।
शुद्ध: मैं उनका धन्यवाद करता हूँ।
अशुद्ध: वह कुरता डालकर गया है।
शुद्ध: वह कुरता पहनकर गया है।
अशुद्ध: पगड़ी ओढ़कर आओ।
शुद्ध: पगड़ी बाँधकर आओ।
अशुद्ध: वह लड़का मोटर हाँक सकता है।
शुद्ध: वह लड़का मोटर चला सकता है।
अशुद्ध: छोटी उम्र शिक्षा लेने के लिए है।
शुद्ध: छोटी उम्र शिक्षा पाने के लिए है।
अशुद्ध: वे दस-बारह पशु उठा ले गए।
शुद्ध: वे दस-बारह पशु हाँक ले गए।
अशुद्ध: राधा ने माला गूँध ली।
शुद्ध: राधा ने माला गूंथ ली।
अशुद्ध: अपना हस्ताक्षर लगा दो।
शुद्ध: अपना हस्ताक्षर कर दो।
अशुद्ध: उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया।
शुद्ध: उपस्थित लोगों ने संकल्प किया।
अशुद्ध: हमें यह सावधानी लेनी होगी।
शुद्ध: हमें यह सावधानी बरतनी होगी।
अशुद्ध: सीता तथा गीता और श्यामा एक साथ खेलती हैं।
शुद्ध: सीता, गीता और श्यामा एक साथ खेलती हैं।
अशुद्ध: शिक्षक ने विद्यार्थियों से कहा कि भारत उनका देश है।
शुद्ध: शिक्षक ने विद्यार्थियों से कहा कि भारत हमारा देश है।
अशुद्ध: ज्यों ही मैं वहाँ पहुँचा वैसे ही वह चला गया।
शुद्ध: ज्यों ही मैं वहाँ पहुँचा त्यों ही वह चला गया।
अशुद्ध: पुस्तक विद्वतापूर्ण लिखी गयी है।
शुद्ध: पुस्तक विद्वतापूर्वक लिखी गयी है।
अशुद्ध: यद्यपि वह बीमार था परन्तु वह स्कूल गया।
शुद्ध: तथापि वह बीमार था परन्तु वह स्कूल गया।
अशुद्ध: आसानीपूर्वक यह काम कर लिया।
शुद्ध: आसानी से यह काम कर लिया।
अशुद्ध: शनैः उसको सफलता मिलने लगी।
शुद्ध: शनैः शनैः उसको सफलता मिलने लगी।
अशुद्ध: एकमात्र दो उपाय हैं।
शुद्ध: केवल दो उपाय हैं।
अशुद्ध: यह पत्र आपके अनुसार है।
शुद्ध: यह पत्र आपके अनुरूप है।
अशुद्ध: यह बात कदापि भी सत्य नहीं हो सकती।
शुद्ध: यह बात कदापि सत्य नहीं हो सकती।
अशुद्ध: मुझे केवल सौ रुपये मात्र मिले।
शुद्ध: मुझे केवल सौ रुपये मिले।
मुझे मात्र सौ रुपये मिले।
📌 निम्नलिखित उदाहरण विभिन्न प्रकार की अशुद्धियों को दर्शाते हैं। इन्हें समझकर आप अपनी भाषा को अधिक शुद्ध बना सकते हैं।
अशुद्ध: मेरा प्राण संकट में है।
शुद्ध: मेरे प्राण संकट में है।
अशुद्ध: मैंने अनेकों कहानियाँ पढ़ी हैं।
शुद्ध: मैंने अनेक कहानियाँ पढ़ी हैं।
अशुद्ध: बहुत से भारत के वैज्ञानिक विदेश गये हैं।
शुद्ध: भारत के बहुत-से वैज्ञानिक विदेश गये हैं।
अशुद्ध: यह बात तमाम देशभर में फैल गई।
शुद्ध: यह बात देश-भर में फैल गई।
अशुद्ध: हिन्दी की ऐसी खिचड़ी बन जायेगी जो किसी को समझ में नहीं आयेगी।
शुद्ध: हिन्दी ऐसी खिचड़ी बन जाएगी जो किसी की समझ में नहीं आयेगी।
अशुद्ध: देशभक्त बड़ी-बड़ी याचनाएँ सहते थे।
शुद्ध: देशभक्त बड़ी-बड़ी यातनाएँ सहते थे।
अशुद्ध: मैंने कई वर्षों तक उनकी प्रतीक्षा देखी।
शुद्ध: मैंने कई वर्षों तक उनकी प्रतीक्षा की।
अशुद्ध: किसी और दूसरे आदमी को भेजो।
शुद्ध: किसी दूसरे आदमी को भेजो।
अशुद्ध: इस विषय पर मेरे विचार मैं पहले प्रकट कर चुका हूँ।
शुद्ध: इस विषय पर मैं अपना विचार पहले ही प्रकट कर चुका हूँ।
अशुद्ध: तुम्हारी बातों से मालूम चल जाएगा कि तुम बहुत योग्य थे।
शुद्ध: तुम्हारी बातों से मालूम हो जाएगा कि तुम बहुत योग्य हो।
अशुद्ध: शेर को देख उसका प्राण सूख गया।
शुद्ध: शेर को देखकर उसके प्राण सूख गये।
अशुद्ध: ताजमहल की सौन्दर्य अनुपम है।
शुद्ध: ताजमहल का सौन्दर्य अनुपम है।
अशुद्ध: सोहन ने श्याम की घड़ी चुरा लिया।
शुद्ध: सोहन ने श्याम की घड़ी चुरा ली।
अशुद्ध: उपरोक्त अवतरण का उपर्युक्त शीर्षक लिखिए।
शुद्ध: उपर्युक्त अवतरण का उपयुक्त शीर्षक लिखिए।
अशुद्ध: मैं कड़ा से कड़ा काम कर सकता हूँ।
शुद्ध: मैं कठिन-से-कठिन काम कर सकता हूँ।
अशुद्ध: उसका आवाज सुनायी पड़ा।
शुद्ध: उसकी आवाज सुनायी पड़ी।
अशुद्ध: मेरे मित्र ने यह पुस्तक आपको समर्पण की है।
शुद्ध: मेरे मित्र ने यह पुस्तक आपको समर्पित की है।
अशुद्ध: सूर्य प्रतिदिन पूर्व में उग रहा है।
शुद्ध: सूर्य प्रतिदिन पूर्व में उगता है।
अशुद्ध: मनोहर का मकान श्याम के मकान से ज्यादा बेहतर है।
शुद्ध: मनोहर का मकान श्याम के मकान से बेहतर है।
अशुद्ध: निश्चय रूप से नहीं कहा जा सकता।
शुद्ध: निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता।
अशुद्ध: वे प्रातःकाल के समय आये।
शुद्ध: वे प्रातःकाल आये।
अशुद्ध: मैंने भगवद्गीता पढ़ा है।
शुद्ध: मैंने भगवद्गीता पढ़ी है।
अशुद्ध: उसे भारी प्यास लगी है।
शुद्ध: उसे बहुत प्यास लगी है।
अशुद्ध: कोयल का कण्ठ सबसे मधुरतम है।
शुद्ध: कोयल का कण्ठ सबसे मधुर है।
अशुद्ध: मैं अनुग्रहीत हूँ।
शुद्ध: मैं अनुगृहीत हूँ।
अशुद्ध: यह घी की शुद्ध दुकान है।
शुद्ध: यह शुद्ध घी की दुकान है।
अशुद्ध: कृतज्ञता से बढ़कर कोई पाप नहीं है।
शुद्ध: कृतज्ञता से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है।
अशुद्ध: उसे मरणोपरान्त बाद राष्ट्रीय सम्मान मिला।
शुद्ध: उसे मरणोपरान्त राष्ट्रीय सम्मान मिला।
अशुद्ध: यामा की रचियता को ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला।
शुद्ध: यामा की रचयिता को ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला।
अशुद्ध: आज मैं प्रातःकाल के समय वहाँ गया।
शुद्ध: आज मैं प्रातः काल वहाँ गया।